थराली : देवाल के ओडर गांव में शुक्रवार को ट्राली खराब होने के प्रकरण में लोनिवि के अधिकारियों की लापरवाही पर ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने मामले में लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई न किये जाने पर लोनिवि के खिलाफ आंदोलन शुरु करने की चेतावनी भी दी है।
बता दें कि वीरवार की सुबह ओडर गांव की 4 महिलाएं पिंडर नदी के ऊपर ट्राली खराब होने के चलते तीन घंटे तक फंसी रही। यहां ग्रामीणों की सूचना के बाद भी लोनिवि की ओर से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद से स्थानीय लोगों में लोनिवि की कार्य प्रणाली को लेकर नाराजगी बनी हुई है। ऐसे में अब लोनिवि के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए अधीक्षण अभियंता को मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
सम्बन्धित पूरी खबर पढ़ें :
https://janhastakshep.com/uttarakhand-news/three-lives-hanging-in-the-balance-for-three-hours-due-to-the-breakdown-of-the-trolley-crossing-the-river/