बेल पर छूटे हत्यारोपी की हत्या का खुलासा, बेटे की हत्या का बदला लेने को दी थी सुपारी

बेल पर छूटे हत्यारोपी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में दो हत्यारोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है। हत्या की यह वारदात अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए चार लाख की सुपारी देकर अंजाम दिलवायी गयी थी। मिली जानकारी के अनुसार बीती 20 फरवरी को कोतवाली मंगलौर पुलिस एक सूचना के बाद ग्राम झबीरण जट स्थित शमशान घाट के पास पहुंची तो खून से सना शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान अंकित पुत्र सहंसरपाल निवासी ग्राम झबीरण मंगलौर के रूप में हुई। मृतक अंकित को पूर्व में कपिल हत्याकांड में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था जो कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था।

तीन चढ़े पुलिस के हत्थे,दो अब भी फरार,तलाश जारी

ग्रामीण क्षेत्र में चाकुओ से गोंदकर की गई इस हत्या को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर टैक्निकल सपोर्ट के लिए सीआईयू रुड़की को नियुक्त किया और वारदात में शामिल सभी किरदारों को गिरफ्तार करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए। कुछ समय पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटे मृतक का बैकग्राउंड जांचने एवं जुटाए गए सबूतों को कड़ी दर कड़ी जोड़ने पर सामने आए कुछ संदिग्ध चरित्रों को पकड़ने के लिए लगातार ताबड़तोड़ दबिशे देकर दिनांक बीती शाम एक सूचना के बाद पुलिस ने संजय सैनी, दीपांशु व विकास कुमार उर्फ विक्की को दबोचकर उनके कब्जे से कत्ल में इस्तेमाल आला कत्ल को बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कपिल हत्याकांड में आरोपी अंकित (मृतक) जमानत पर चल रहा था। मृतक अंकित के ग्राम कुरडी स्थित अपने घर के सामने से गुजरने पर मृतक कपिल के पिता संजय सैनी के मन में खुद बदला लेने की आग प्रतिदिन बढ़ती रही। अपनी योजना को साकार करने के लिए आरोपी संजय सैनी ने दीपांशु, विकास, अमन व रोहित नाम के युवकों से चार लाख में अंकित कुमार की हत्या का सौदा तय किया तथा 4 हजार बतौर एडवांस दिए। तय योजना के मुताबिक आरोपी युवकों ने पहले मृतक अंकित कुमार को नशा कराया और फिर उसके बाद चाकू से अंकित के शरीर पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद अंकित को मरा हुआ समझकर आरोपित मौके से फरार हो गए। हत्यारोपी विकास पूर्व में भी चोरी, लूट व गैंगस्टर आदि के मुकदमों में आरोपी रहा है।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!