- भाकपा माले नेता ने राज्यपाल को पत्र भेजकर मामले में पुनः परीक्षा करवाने की उठाई मांग
चमोली : भाकपा माले के गढवाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने राज्यपाल को पत्र भेजकर उत्तराखंड तकनीकी विवि की ओर से बी फार्मा 2017-21 बैच के सातवें सेमेस्टर की परीक्षा के परिणामों का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने मामले में राज्यपाल के साथ ही मुख्यमंत्री व विवि के कुलपति को भी ज्ञापन भेजा है।
बता दें कि उत्तराखंड तकनीकी विवि की ओर से 15 जुलाई से 18 जुलाई 2021 तक बी फार्मा के 2017-21 के बैच की ऑनलाइन आयोजित की गयी। लेकिन तकनीकी खामी के चले परीक्षा के दौरान सैकड़ों परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं अपलोड नहीं हो सकी। छात्र-छात्राओं की ओर से मामले की जानकारी दिये जाने पर विवि ने ऐसे छात्र-छात्राओं की परीक्षा पुनः करवाने का भरोसा दिलाया। लेकिन अब 30 नवम्बर को विवि की ओर से पुनः परीक्षा आयोजन के बिना है। बी फार्मा 2017-21 बैच के सातवें सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया गया है। वहीं उत्तर पुस्तिका अपलोड न कर पाने वाले छात्र-छात्राओं को न्यूनतम अंक देते हुए उस पेपर को बैक पेपर दर्शा दिया गया है।
जिसे लेकर इंद्रेश मैखुरी ने तकनीकी खामी के लिये छात्र-छात्राओं को न्यूनतम अंक देकर बैक पेपर दिये जाने पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने व्यावसायिक कोर्स में इस प्रकार की कार्य प्रणाली को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है। उन्होंने राज्यपाल से मामले में छात्रों की परीक्षा पुनः आयोजित करवाने की मांग की है।