थराली विधायक और ब्लाक प्रमुख ने किया देवा ब्लॉक कार्यालय के नए भवन का शिलान्यास

थराली : थराली विधायक मुन्नी देवी और ब्लाक प्रमुख देवाल दर्शन रानू ने बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर निर्मित होने वाले ब्लॉक के नए भवन का शिलान्यास किया। ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने विधिवत पूजा अर्चना कर नवनिर्मित होने वाले ब्लाक कार्यालय भवन का शिलान्यास किया।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख दानू ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से देवाल ब्लाक के जर्जर भवन के स्थान पर नए कार्यालय के भवन निर्माण के लिए 327.91 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। बताया कि उन्होंने प्रयास किया हैं कि जो नया भवन बनें उसमें उत्तराखंड की लोक कला की झलक दिखाई दे।इसी के तहत ग्रामीण निर्माण विभाग ने भवन का डिजाइन भी तैयार किया है। इस मौके पर उन्होंने सरकार के विकास कार्यों की जानकारी आम लोगों को दी।इस मौके पर थराली की विधायक ने नए भवन निर्माण के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं। कहा कि जल्द ही देवाल के लिए स्वीकृत डिग्री कालेज में कक्षाओं के शुरू होने के साथ ही कक्षा कक्षों के लिए धनराशि जारी की जाएगी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान थराली विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों के संबंध में बताते हुए कहा कि जितना कार्य उनके कार्यकाल में हुए हैं उतना कार्य बीते वर्षों में नही हो पाया हैं।इस मौके पर चुनावी मोड़ में दिख रही विधायक ने भाजपा से पुनः अपनी दावेदारी ठोकते हुए विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जम कर निशाने साधे। इस मौके पर हिमालयन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस मौके पर हिमालयन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर सवाड़ वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला,प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख हीरा परिहार,देवसारी की प्रधान यशोदा बिष्ट,सरकोट की सुनिता तिवारी,धरा की कला देवी,सौरीगाड़ की सरोज बागड़ी,हाट के मनोज मिश्रा,क्षेपंस पान सिंह गड़िया, देवाल व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट,भाजपा मंडल अध्यक्ष शीतल गड़िया, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नंदी कुनियाल, केडी मिश्रा,आलम बिष्ट,आरडब्लूड़ी के अधिशासी अभियंता अल्ला दिया,खंड विकास अधिकारी कलम सिंह पंवार,खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल दत्त कुनियाल आदि गणमान्य लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!