डीएम की अध्यक्षता में डीडीहाट में तहसील दिवस का आयोजन, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया गया निस्तारण

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में तहसील परिसर डीडीहाट में तहसील दिवस का आयोजन किया गय। जिसमें पेयजल,डामरीकरण, सिंचाई गुलो की मरम्मत,आवास, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने, विद्युत बिल अधिक आने आदि से सम्बन्धित 114 से अधिक समस्याएं दर्ज हुई।

जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष शिकायत एवं समस्याओं को संबंधित अधिकारियो को भली भांति जांच के उपरांत समाधान करने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस में विद्युत,जल संस्थान, जल निगम, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग से संबंधित अधिक शिकायत एवं समस्याएं प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में धरातल पर भ्रमण कर जन समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए।

डीएम ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता डीडीहाट को क्षेत्र में जो सड़क मार्ग देवी आपदा से क्षतिग्रस्त होने कारण आम जन की समस्या बनी है उन सभी की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि तत्काल सड़क मार्ग की मरम्मत कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जा सके।

तहसील दिवस मैं देवी आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त समस्त कार्यों की जांच करने के उपरांत मानकों में आने पर कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा एवं साथ ही आवास से संबंधित जो भी मामले सामने आए हैं उनका भी धरातलीय निरीक्षण के प्राप्त समाधान किया जायेगा का आश्वासन जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।

तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को मले नाथ मंदिर डीडीहाट के प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर स्थल तक सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उप जिलाधिकारी को नगर में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त सीसी कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए ।

तहसील दिवस में वनराजी समुदाय ग्राम वासियो की समस्याओ को जिलाधिकारी ने गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पर निरीक्षण के उपरांत समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए साथ रोजगार की मांग पर डीएम ने खंड विकास अधिकारी को अब तक मनरेगा के तहत कितने वनराजी समुदाय के लोगों को कार्य दिया गया की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है वनराजी ग्रामों को विकसित करना है ताकि वनराजी समुदाय के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील के कार्यों का का निरीक्षण भी किया एवं राजस्व वसूली की जानकारी ली एवं उप जिलाधिकारी को वसूली कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस के दौरान सीडीओ डॉ0 दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी खुशबू पांडे डीडीहाट, प्रशासक बबीता चुफाल, तहसीलदार पिंकी आर्य के अलावा जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!