चमोली : शीतजल मात्स्यकी अनुसंसाधन निदेशालय भीमताल की ओर से उर्गम गांव में रेनवो ट्राउड मछलियों की प्रबंधन तकनीक को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान निदेशालय के विषय विशेषज्ञों ने क्षेत्र के 45 मत्स्य पालकों को मत्स्य प्रबंधन तकनीकी के गुर सिखाये गये।
बता दें, उर्गम गांव में 40 रेसवे यूनिटों का निमार्ण हुआ है। जिसमें 11 मत्स्य पालक ट्राउड उत्पादक कार्य कर रहे है। विगत डेढ वर्ष में इन मत्स्य पालक ने लगभग 700 किग्रा टाउड मछलियों का उत्पादित कर विक्रय कर चुके है। प्रधान वैज्ञानिक डा सुरेश चंद्रा ने विस्तार से सभी समस्यों के वैज्ञानिक समाधान करने के उपाय बताये, ट्राउड पालक धर्मपाल, कल्पेश्वर देवी, नारायण प्रकाश ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि ट्राउड द्वारा अच्छी सी आजिविका चला सकते है। उत्तराखंड मत्स्य विभाग गोपेश्वर चमोली द्वारा सहायक मत्स्य निर्देशक जगदंबा प्रसाद व कनक शाह के सहयोग से संगोष्ठी का ट्राउड रेसवो का भ्रमण किया गया। समय-समय पर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं के लाभ के बारे में भी जानकारी दी । इस मौके पर जगदीश, मनोज, बलवंत, महेश, दर्शन कुलदीप, शिव लाल आदि मौजूद थे।