पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के शहीद अधिकारियों व जवानों को दी श्रद्धांजलि

चमोली : पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर वीरवार को पुलिस विभाग की ओर से गोपेश्वर पुलिस मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों और जवानों ने पुलिस के शहीद अधिकारी और जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं जिले में शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।

गोपेश्वर के पुलिस मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजली दी। जिसके बाद उन्होंने रैंणी आपदा में शहीद हुए मनोज चौधरी के ़भाई सुबोध और पत्नी सीमा देवी को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही शहदी जवान के बच्चों प्रिन्स व तमन्ना को स्कूल बैग भी प्रदान किये। इस दौरान उन्होंने सभी शहीद पुलिस अधिकारी व जवानों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि चमोली पुलिस परिवार शहीदों के परिजनों की किसी भी समस्या के निस्तारण के लिये तत्पर है। उन्होंने शहीदों के परिजनों से निः संकोच सहायत मांगने की बात कही। वहीं जिले के सभी पुलिस थानों और चौकियों में भी पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिला कमाण्डेड होमगार्ड निर्मल जोशी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन रविकान्त सेमवाल, सूर्य प्रकाश, राजेन्द्र सिंह रौतेला, मनोज नेगी, कुलदीप रावत, जीतेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!