चमोली : जिले के विधि छात्रों को एलएलएम की पढ़ाई के लिये अब बाहरी क्षेत्रों में नहीं जाना होगा। छात्र राजकीय विधि महाविद्यालय गोपेश्वर में एलएलएम की पढ़ाई कर सकेंगे। यँहा शासन की ओर से महाविद्यालय में एलएलएम पाठ्यक्रम के संचालन की मंजूरी दे दी है।
बता दें कि बीते 18 वर्षों से गोपेश्वर में एलएलबी की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। लेकिन एलएलएम पाठ्यक्रम की सुविधा न होने से स्थानीय छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में स्थानीय लोगों की मांग पर शासन की ओर से महाविद्यालय में एलएलएम संचालन की स्वीकृति प्रदान कर दी है।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद महाविद्यालय में कक्षाओं के संचालन के लिये की जाने वाली प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जल्द ही महाविद्यालय में कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा।