गोपेश्वर : राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं की ओर से मंगलवार को सिंगल प्लास्टिक निषेध को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक उपयोग न करने व सिंगल प्लास्टिक उन्मूलन के लिये लोगों को जन जागरूक करने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ भालचंद्र सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने सुभाष नगर के पैदल मार्ग व प्राचार्य आवास के आसपास सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक कवर, प्लास्टिक की बोतलें व प्लास्टिक के थैले एकत्रित कर निस्तारित किये। इस दौरान दीपक सिंह, पवन सिंह, नेहा, ललित, प्रांजली, ऋषभ, मोहित, मोहन, अमीषा शाह, मनीषा कंडारी, नेहा रावत, रेशमा बिष्ट, प्रीति फरस्वान, आस्था बिष्ट, नेहा राजपूत आदि मौजूद थे।