खेल हमें परस्पर जोड़ने काकाम करते हैं : टी. एस. मुरली

बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय, बीएचईएल अन्तर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ । स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि, बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली थे । इस टूर्नामेंट में बीएचईएल के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक, 15 इकाइयों की टीमों ने भाग लिया।

बीएचईएल में अन्तर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएचईएल हरिद्वार तथा बीएचईएल भोपाल की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान हरिद्वार ने भोपाल को 14 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया । इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने कहा कि अन्तर इकाई प्रतियोगिताओं के माध्यम से, अलग-अलग इकाइयों के कर्मचारियों को, एक-दूसरे के साथ पारस्परिक सम्पर्क का अवसर मिलता है । उन्‍होंने कहा कि खेलों से मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा, हमें अपने कार्य क्षेत्र में भी और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है ।

भोपाल टीम के श्री विक्रांत कोरी को “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” तथा हरिद्वार टीम के श्री सचिन मग्गू को “मैन ऑफ द मैच” का अवार्ड दिया गया । इस अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक श्री अगस्टिन खाखा एवं अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, स्पोर्ट्स क्लब कार्यकारिणी के पदाधिकारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।

The post खेल हमें परस्पर जोड़ने काकाम करते हैं : टी. एस. मुरली first appeared on कलम की पहल .

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!