चमोली : घाट-नंदप्रयाग डेढ लेन सड़क के निर्माण को लेकर लग रही अटकलों पर थराली विधायक मुन्नी देवी ने विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से सड़क स्वीकृति के प्रस्ताव पर लगाई गई आपत्तियों का जल्द निराकरण कर स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। उन्होंने विधानसभा चुनाव से पूर्व सड़क स्वीकृति मिलने की भी बात कही है।
बता दें, घाट ब्लॉक की लाइफ लाइन घाट-नंदप्रयाग सड़क को डेढ लेन चौडीकरण करने की मांग को लेकर जनता की ओर से चार माह तक आंदोलन किया गया था। जिसके बाद मामले में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से सड़क के डेढ लेन चौडीकरण की घोषणा की गई थी। जिसके लिये लोनिवि की ओर सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिये भेजा गया था। लेकिन अब केंद्र की ओर मामले में आपत्तियां लगाई गई हैं। जिसे लेकर क्षेत्रीय जनता की सड़क चौड़ीकरण की आस टूटने लगी है। सोशल मीडिया पर क्षेत्रीय युवा पुनः आंदोलन की बात कह रहे हैं। ऐेस में थराली विधायक मुन्नी देवी ने कहा कि केंद्र को भेजे गये प्रस्ताव पर कुछ आपत्तियां लगाई गई हैं। जिनके निस्तारण के लिये लोनिवि को कहा गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार और वे स्वयं सड़क के चौड़ीकरण को लेकर प्रतिबद्ध हैं और विधानसभा चुनाव से पूर्व से सड़क के चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगी।