जोशीमठ में शनिवार शाम से विद्युत आपूर्ति ठप, अंधेरे में सैकड़ों गांव
बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे के टंगणी नाले में आया मलबा, आवाजाही बाधित
चमोली : जिले में शनिवार से बारिश और बर्फवारी शुरु हो गई है। यहां बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फवारी हो रही है। वहीं निचले इलाकों में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे जहां ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं जोशीमठ ब्लॉक के सैकड़ों गांवों में शनिवार शाम से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। साथ ही टंगणी नाले में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है।
जिले में बारिश और बर्फवारी के चलते जन जीवन अस्त-व्यवस्त हो गया है। बाजारों में जहां सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित हो गई है। हालांकि जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिले प्रस्तावित कार्यक्रमों को स्थगित करने के साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश कर दिया है। वहीं आपदा कंट्रोल रुम में साथ ही अन्य विभागों को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। बदरीनाथ की तीर्थयात्रा पर आये यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की जिला प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है।