- मौसम के करवट बदलने के साथ विद्युत के अनियमित आपूर्ति लोगों के लिए बनने लगी आफत
चमोली: जिले में बुधवार से बदले मौसम के बाद गुरुवार को बद्रीनाथ धाम सहित जिले के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ बारी हुई है। जबकि जिले के निचले इलाकों में बारिश होने के चलते जिले के तापमान में गिरावट आ गई है।तापमान में आई गिरावट के बाद चमोली जिले में ठंड बढ़ गई है।
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से यहां स्थानीय लोगों को दैनिक कार्यों का संपादन करने में दिक्कतें पैदा होने लगी। वही जिला प्रशासन की ओर से बर्फबारी वाले इलाकों में खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के पुख्ता इंतजाम की बात कही गई है। साथ ही प्रशासन की ओर से बारिश और बर्फबारी को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। वही जिले में मौसम में बदलाव आने के साथ ही विद्युत की अनियमित आपूर्ति उपभोक्ताओं के लिए आफत बनने लगी हैं वही जिले में मौसम में बदलाव आने के साथ ही विद्युत की अनियमित आपूर्ति उपभोक्ताओं के लिए आफत बनने लगी हैं