चमोली : चमोली जिले के बदरीनाथ धाम में शुक्रवार को मौसम ने करवट बदल ली है। जिसके चलते बदरीनाथ धाम में शाम से बर्फवारी शुरु हो गई है। वहीं शाम के बाद जिले के निचले इलाकों में भी बादल छा गये हैं। जिससे चमोली में तापमान गिरने लगा है और ठंड में इजाफा हो गया है। बदरीनाथ धाम में पड़ रही ठंड के चलते धाम में स्थित शेषनेत्र झील जम गई है। हालांकि भगवान बद्री विशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद है। लेकिन बर्फबारी से सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वहीं धाम में हो रही बर्फवारी से जिले के निचले इलाकों में ठंड बढ गई है।