चमोली : जिले में बुधवार को दूसरे दिन भी बारिश और बर्फवारी का सिलसिला नहीं थमा है। जिससे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां दिनभर रुकरुक कर बर्फवारी होती रही। वहीं निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला चलता रहा।
बारिश और बर्फवारी के चलते जिले के तापमान में भारी गिरावट आ गई है। ठंड बढने के साथ ही जिले के बाजारों में जहां सन्नाटा पसर गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है।
बता दें कि मंगलवार से चमोली जिले के बदरीनाथ धाम, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी का सिलसिला जारी है। वहीं जिले के जोशीमठ, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग सहित निचले इलाकों में रुकरुक कर बारिश हो रही है। बारिश और बर्फवारी के चलते बढी ठंड से लोग घरों और बाजारों में दुबक गये हैं। नगर क्षेत्रों में नगर पालिका व पंचायतों की ओर से राहगीरों के लिये अलाव की व्यवस्था की गई है।