जोशीमठ (रघुवीर नेगी) : सेवा इन्टरनेशनल ने शुक्रवार को जोशीमठ ब्लॉक के देवग्राम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां 70 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही दवाईयां वितरित की गई। ई हेल्थ सेंटर में आयोजित शिविर के दौरान यहां कोविड साप्ताहिक टीकाकरण अभियान भी चलाया गया। जिसमें क्षेत्र के 21 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। ग्राम प्रधान देवेन्द्र रावत ने कहा कि सेवा इंटरनेशनल की की ओर से दूरस्थ गांवों में शिविरों को आयोजन कर ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जो ग्रामीणों को राहत देने वाला कार्य है। साथ ही उन्होंने सेवा इंटरनेशनल की ओर से देवग्राम में ई हैल्थ सेंटर की स्थापना पर संस्था संचालकों का आभार व्यक्त किया है। शिविर के दौरान दंत चिकित्सक डा. मयंक नौटियाल, आई केयर से अभिषेक सिंह, टीम सेंटर प्रभारी रमा, आशीष, राहुल, देवेंद्र रावत, एएनएम अनीता कंडारी आदि मौजूद थे।