चमोली : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जद्दोजहद शुरु कर दी है। यहां वर्तमान में बदरीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट के साथ ही जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने संगठन में जोर आजमाइश शुरु कर दी है। कार्यकर्ता इन दिनों प्रांतीय पदाधिकारियों के सम्मुख अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
यहां बदरीनाथ विधायक के स्थान पर अन्य को पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने की सुगबुगाहट तेजे होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से अपनी-अपनी दावेदारी की जा रही है। ऐसे में जोशीमठ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके ऋषि प्रसाद सती अपनी दावेदारी को लेकर खुलकर सामने आ गये हैं। ऋषि प्रसाद सती का कहना कि यदि पार्टी वर्तमान विधायक के अलावा अन्य कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाने पर विचार करती है। तो वे टिकट के प्रबल दावेदार हैं। कहा कि पार्टी संगठन के सम्मुख वे अपनी दावेदारी प्रबलता से करेंगे। इस फेहरिस्त में जहां वर्तमान में पार्टी जिलाध्यक्ष और पूर्व में पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके रघुवीर सिंह बिष्ट भी दौड़ में हैं। वहीं छात्र राजनीति से राजनैतिक जीवन की शुरुआत करने वाले चमोली जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत, पार्टी पोखरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरपाल सिंह भंडारी और नगर पालिका गोपेश्वर में दो बार के सभासद, पूर्व डीपीसी सदस्य व वर्तमान पार्टी जिला महामंत्री नवल भट्ट का नाम भी चर्चाओं में है। जिससे साफ है कि विधानसभ चुनाव को लेकर आने वाले दिनों में दिलचस्प जद्दोजहद देखने को मिलेगी।