उत्तराखंड के वरिष्ठ IPS अधिकारी केवल खुराना का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज

देहरादून। उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, IPS अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया है। केवल खुराना का लम्बे समय से इलाज के बाद आज निधन हो गया। उनके निधन में पुलिस विभाग में शोक की लहर है। केवल खुराना ने कई महत्वपूर्ण जगहों पर सेवाएं दी। खुराना 2005 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी थे। दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। केवल खुराना लंब समय से कैंसर से जूझ रहे थे।केवल खुराना को पुलिस विभाग में कर्तव्यनिष्ट, अनुशासित और उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता के लिए जाना जाता था। वर्तमान समय में वो आईजी स्तर पर होमगार्ड विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे। राज्य के कई अहम पदों पर उन्होंने सेवाएं दी थी। उनको देहरादून की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए भी जाना जाता है। राजधानी देहरादून में खुराना एसएसपी के रूप में सेवाएं दी। बढ़ती सड़क दुर्घटना और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने का काम किया।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!