जनपद हरिद्वार में पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न शाखाओं में स्वयं सहायता समूह (SHG) केंद्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हरिद्वार,। आज जनपद हरिद्वार में पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न शाखाओं में स्वयं सहायता समूह (SHG) केंद्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत SHG के CCL (कैश क्रेडिट लिमिट), पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज) एवं कृषि अवसंरचना विकास से संबंधित मामलों का समाधान कैम्पेन मोड में किया गया।
जनपद हरिद्वार में इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 200 स्वयं सहायता समूहों के CCL मामलों का निस्तारण किया गया, जिसके तहत कुल लगभग 11 करोड़ रुपये की प्रोसेसिंग की गई।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि यह पहल कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे महिला उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और SHG सदस्यों को वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रक्रियाओं को शीघ्रता एवं पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वयं सहायता समूह उन्नत अवस्था में हैं तथा 5 करोड़ के सापेक्ष 11 करोड़ के लोन आवेदन प्राप्त हुए।

उन्होंने बैंकर्स को आवेदन पत्रों पर कार्यवाही करते हुए समय से डिस्बर्समेंट करने तथा अनावश्यक आवेदन पत्र लंबित न रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले आयोजनों में प्राप्त आवेदन पत्रों पर की जा रही कार्यवाही की उच्च स्तर से निगरानी की जाती है। हंन्होने कहा कि बैंकर द्वारा इस प्रकार के आयोजन में बैंक से अधिक रेस्पॉन्स आवेदकों को मिलता है। उन्होंने बताया कि बैंको के वित्तीय प्रबंधन और अनुशासन कि वजह से आकांक्षी जनपदों में जनपद को फाइनेंसियल इन्क्लूज़न में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
विभिन्न विभागों, बैंकरस द्वारा लाभार्थियों से संवाद किया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी के भाषण को प्रसारण के माध्यम से सुना गया।
कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, एपीडी नलिनीत घिल्डियाल सहित बैंकर, अधिकारी व लाभार्थी आदि उपस्थित थे।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!