प्रशासन की सुस्त कार्य प्रणाली देख ग्रामीणों श्रमदान कर पैदल मार्ग किया सुचारु

चमोली : दशोली ब्लॉक के पाणा गांव प्रशासन की सुस्त कार्य प्रणाली को देखते हुए ग्रामीणों ने श्रमदान कर पांच दिनों से बाधित पैदल मार्ग को सुचारु कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में 17 से 19 अक्तूबर के मध्य हुई बारिश के दौरान गांव को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाला पैदल मार्ग तीन से अधिक स्थानों पर बाधित हो गया था। ऐसे में जहां ग्रामीण आवाजाही नहीं कर पा रहे थे। वहीं क्षेत्र में मौजूद जियो टावर का डीजल खत्म होने से यहां संचार सेवा भी ठप हो गई थी। ऐेस में प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई न किये जाने पर ग्रामीणों ने श्रमदान कर पैदल मार्ग को सुचारु किया है।
बता दें कि निजमुला घाटी में बीते दिनों हुई बारिश से पाणा गांव का पैदल सम्पर्क मार्ग सलचोरा, कूल गधेरा और ढेलढुंगा में क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही बाधित हो गई थी। जिस पर ग्रामीणों की ओर से यहां पैदल सुधारीकरण के लिये प्रशासन से गुहार लगाई गई। लेकिन पांच दिनों बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई न होती देख ग्रामीणों ने रविवार को स्वयं श्रमदान कर पैदल मार्ग को सुचारु कर लिया है। ग्राम प्रधान कलावती देवी व सरपंच मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से गांव में तैयार आलू, चौलाई व अन्य नगदी फसलों को बाजार तक पहुंचाने को लेकर ग्रामीणों के सम्मुख संकट खड़ा हो गया था। जिसके चलते ग्रामीणों ने श्रमदान कर पैदल मार्ग सुचारु करने का कार्य किया है। जिसके बाद क्षेत्र में डीजल खत्म होने से ठप पड़ी संचार सेवा को बहाल करने के लिये डीजल भी ईराणी गांव पहुंचा दिया गया है। बता दें कि पाणा भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट का गांव है। ऐसे में गांव की समस्याओं को सरकारी विभागों की कार्य प्रणाली का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इस मौके पर हिम्मत फरस्वाण, कान देवी सिंह, ताजबर सिंह, उदय सिंह, थान सिंह, मनोज सिंह और लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!