गोपेश्वर : नगर क्षेत्र के पुलिस मैदान में आयोजित हो रहे ट्रेड फेयर का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरु कर दिया है। यहां स्थानीय व्यापारी और युवाओं ने मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए ट्रेड फेयर के आयोजन को स्थगित करने की मांग उठाई है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लोकेश रावत का कहना है कि देश और दुनिया में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। जिसे देखते हुए सरकारों की ओर से महामारी को रोकने के लिये तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे में गोपेश्वर नगर में ट्रेड फेयर का आयोजन स्थगित कर प्रशासन को स्थानीय लोगों को सुरक्षित रखने का कार्य करना चाहिए। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ महासविच मोनू नेगी व कांग्रेस महासचिव संजीव बुटोला भी मौजूद थे।