कोरोना का बढा संकट : मदद को मुश्तैद हुई एसडीआरएफ

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए कोविड संक्रमितों की मदरद के लिये एसडीआरएफ लोगों की मदद के लिये मुश्तैद हो गई है।
इस संकट से निपटने के लिये एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की टीमें होम आइसोलेशन सम्पर्क सेन्टर में कार्यरत है। जहाँ प्रतिदिन सैंकड़ो की संख्या में होम आइसोलेट हुए संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त होती है। जिसके पश्चात सेंटर से व्यक्तिगत रूप से फोन कॉल कर विशेषज्ञों की ओर से तैयार प्रश्नोतरी के माध्यम से संक्रमित व्यक्ति के स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी ली जाती है। साथ ही केयर गिवर को संक्रमण से बचाव के सुझाव दिये जा रहे हैं।
एसडीआरएफ की उपमहानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल के दिशा-निर्देशन व सेनानायक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में यह पहल संचालित की जा रही है। वहीं रविवार से एसडीआरएफ की ओर से कोविड संक्रमितों की मदद के लिये मेडिकल किट घर तक पहुंचाने का अभियान भी शुरु किया गया है।

अभियान के तहत देहरादून में एसडीआरएफ के जवान मुहिम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। होम आइसोलेटेड संक्रमितों की बढ़ती संख्या के देखते हुए जवानघर घर जाकर संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरित करने का कार्य भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!