टिहरी : श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन ने दो सहायक परीक्षा नियंत्रकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी है। विवि प्रशासन ने मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी गठन कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
बता दें कि श्रीदेव सुमन विवि बादशाहीथौल में वर्ष 2017-18 में दो सहायक परीक्षा नियंत्रकों की नियुक्ति की गई। जिसके बाद अन्य अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया पर सवाल उठाए। लेकिन बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मामले की जांच नहीं कराई गई। लेकिन अब लगातार नित्य प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नियुक्ति से पूर्व सहायक नियंत्रकों द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों की वैधता जांच के लिए सेवानिवृत्त जज केडी शाही की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। विश्वविद्यालय कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने जानकारी दी कि 4 वर्ष पूर्व सहायक परीक्षा नियंत्रक नियुक्ति प्रक्रिया पर उठे सवालों की जांच को लेकर जांच टीम का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।