जोशीमठ : चमोली में गढवाल स्काउट की टीम रास्ते में फंसे हुए 300 यात्रियों के लिए देवदूत बनकर सामने आई है। यहां गढ़वाल स्काउट के 1 ऑफिसर,1 सुबेदार 10 जवान की टोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ से आगे सेंलग,पैनी हेलंग तक रास्ते में फंसे हुए तीर्थ यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था कर तीर्थ यात्रियों को बड़ी राहत पहुंचाने का काम किया है।
बता दें कि सोमवार को बद्रीनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे तीर्थयात्री पेनी में सड़क बाधित होने से यहां फस गए थे। लेकिन जब तीर्थयात्री लौटने लगे तो जोशीमठ की ओर भी सड़क के बाधित होने से तीर्थयात्री जोशीमठ भी नहीं लौट सके। ऐसे में सोमवार रात्रि से हाईवे पर सड़क पर होने का इंतजार कर रहे तीर्थयात्रियों को भोजन न मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर जोशीमठ से गढ़वाली स्काउट के जवानों ने सेलंग पेनी और हेलंग मैं हाईवे सुधार होने का इंतजार कर रहे 300 तीर्थ यात्रियों को 265 खाने के पैकेट पहुंचा कर राहत पहुंचाने का काम किया। गढ़वाल स्काउट के कमान अधिकारी डीएस नेगी और एसएम उदय सिंह रावत ने बताया कि लगभग 265 पैकेट खाने के मार्ग पर बांटे गए उन्होंने बताया कि खाने के पैकेट में लगभग 300 से अधिक लोगों ने भोजन प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि अगर बुधवार को भी सड़क मार्ग नहीं खुलती है, तो गढ़वाल स्काउट की ओर से मौके पर जाकर यात्रियों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। इस दौरान गढ़वाल स्काउट की ओर से , लेफ्टिनेंट मनुदेव, नायब सूबेदार दलबीर सिंह , नायक दलपत सिंह के साथ 10 जवान मौजूद रहे।