चमोली । जनपद के नंदानगर निवासी मकबूल ने अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ इस्लाम त्याग कर स्वेच्छा से सनातन धर्म अपना लिया है। गौचर की एक हिंदू युवती से विवाह करने वाले मकबूल ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सहयोग से यह निर्णय लिया। गौचर स्थित रघुनाथ मंदिर के समीप अलकनंदा तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मकबूल का मुंडन और पंच स्नान कराकर शुद्धिकरण किया गया। तत्पश्चात, हवन-पूजन और तिल पात्र की रस्मों के साथ उन्हें नया नाम ‘कमल’ दिया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के बाद विहिप कार्यकर्ताओं ने पूरे परिवार को प्रभु श्री राम का पटका पहनाया और हनुमान चालीसा भेंट कर उनका स्वागत किया। घर वापसी के बाद कमल और उनका परिवार अत्यंत उत्साहित और प्रसन्न नजर आया।
