ज्योतिर्मठ। ज्योतिष्पीठधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के साथ हुए अमानवीय व जघन्य कृत्य के विरोध में सोमवार को ज्योतिर्मठ के नटराज चौराहे पर जबरदस्त जन-आक्रोश देखने को मिला। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम फरस्वांण के नेतृत्व में एकत्रित दर्जनों सनातनियों, मठ प्रतिनिधियों और स्थानीय व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था और संत समाज पर सीधा हमला करार देते हुए “शंकराचार्य पर वार—नहीं स्वीकार” जैसे नारों से आसमान गुंजायमान कर दिया। इस दौरान मठ प्रबंधक डॉ. विष्णुप्रियानंद जी महाराज और व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भण्डारी सहित अन्य वक्ताओं ने यूपी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो मठ के दिशा-निर्देशानुसार देशव्यापी उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। विरोध प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष, प्रधानों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
