जोशीमठ : सरकार की ओर से गठित बीकेटीसी के गठन को रद्द करने की मांग को लेकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कमल रतूड़ी ने निर्वाचन आयोग से मांग उठाई है। उन्होंने आयोग को पत्र भेजकर शीघ्र कार्रवाई कर विधानसभा चुनाव पर पड़ने वाले प्रभावों को रोकने की मांग उठाई है।
कमल रतूड़ी का कहना है कि सरकार की ओर से जहां 7 जनवरी को बीकेटीसी के गठन के दस्तावेज दिखाये जा रहे हैं। वहीं इस सूचना का प्रसारण 9 जनवरी को होने पूरी प्रक्रिया को संदेहास्पद बनाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बीकेटीसी के गठन से जहां चुनाव प्रभावित होने की संभावनाएं बनी हुई हैं। वहीं समिति के धन के दुरुपयोग की भी संभावनाएं बनी हुई हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को असैंवेधानिक रुप से गठित बीकेटीसी के गठन को रद्द करना चाहिए।