जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रो पर छापेमारी

हरिद्वार । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के आदेश पर जनपद के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई। अचनाक हुई छापेमारी से हड़कम्प मचा रहा।

सोमवार को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र आवास विकास कालोनी में 3 से 6 वर्ष तक पंजीकृत 10 बच्चों में से 4, आंगनबाड़ी केन्द्र न्यू विकास कालोनी में 14 में से 4 बच्चे, आंगनबाड़ी केन्द्र नम्बर-2 टिबडी में 23 में से 9 बच्चे, आंगनबाड़ी केन्द्र नम्बर-3 टिबडी में 20 में से 6 बच्चे अनुपस्थित मिले।

अपर उप जिलाधिकारी रूड़की युक्ता मिश्रा द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान किराये पर आंगनबाड़ी केन्द्र बढेडी राजपूताना, घोड़ेवाला केन्द्र 11 में कार्यकत्री अंजुम रानी अनुपस्थि थी, जिसे घर से बुलाया गया। पंजीकृत 07 माह से 03 वर्ष के 57 बच्चें उपस्थित तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष के 25 बच्चें में उपस्थित शून्य मिली तथा 23.11.2024 की उपस्थिति नहीं लगाई गई, निरीक्षण के समय कोई भी बच्चा उपस्थित नहीं था, बढेडी राजपूताना, घोड़ेवाला केन्द्र 10 में कार्यकत्री खतिजा प्रवीन के अनुपस्थित होने के कारण पंजिका प्रस्तुत नहीं की गई तथा निरीक्षण के समय कोई भी बच्चा उपस्थित नहीं था, बढेडी राजपूताना, घोड़ेवाला केन्द्र सं0 08 में कार्यकत्री अंजुम अनुपस्थित थी, घर से बुलाया गया। सायिका साईस्ता अनुपस्थित थी। 03 से 06 वर्ष के बच्चों की उपस्थित की गई जिसमें 20 बच्चें पंजीकृत हैं दिनांक 23.11.2024 को उपस्थित पंजिका के अनुसार 03 बच्चे उपस्थित थे। निरीक्षण के समय कोर्इ्र भी बच्चा उपस्थित नहीं था। आ्रगनवाडी केन्द्र सं. 04 भारापुर में कोई भी पंजिका उपलब्ध नहीं है जबकि 07 बच्चे उपस्थित थे। आंगनवाडी केन्द्र सं. 6 भारापुर केन्द्र बंद पाया गया।

खण्ड विकास अधिकारी लक्सर द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र 01 हबीबपुर कुडी में 07 माह से 03 वर्ष के 05 बच्चें तथा 03 वर्ष से अधिक 06 वर्ष के 13 बच्चें, विद्युत्त नहीं है तथा शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है। आंगनबाड़ी केन्द्र 02 हबीबपुर कुडी में 07 माह से 03 वर्ष के 06 बच्चें तथा 03 वर्ष से अधिक 06 वर्ष के 04 बच्चें, आंगनबाड़ी केन्द्र-02 आकोढ़ा खुर्द में आंगनबाड़ी केन्द्र में 07 माह से 03 वर्ष के 12 बच्चें तथा 03 वर्ष से अधिक 06 वर्ष के 13 बच्चें, पेयजल नहीं है तथा और विद्युत्त नहीं है। आंगनबाड़ी केन्द्र-07 आकोढ़ा खुर्द में आंगनबाड़ी केन्द्र में 07 माह से 03 वर्ष के 09 बच्चें तथा 03 वर्ष से अधिक 06 वर्ष के 08 बच्चें, पेयजल नहीं है तथा और विद्युत्त नहीं है। जिन्हें मानको के अनुसार नियमित किया जा रहा है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की आशीष कुमार मिश्रा द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान ग्राम शेरपुर 03 में आंगनबाड़ी केंद्र में 07 माह से 03 वर्ष के 25 बच्चें तथा 03 वर्ष से अधिक 06 वर्ष के 15 बच्चें, शौचालय चालू अवस्था में नहीं ह,ै ग्राम शेरपुर 01 आंगनबाड़ी केंद्र मंे सहायिका का पद रिक्त है 07 माह से 03 वर्ष के 25 बच्चें तथा 03 वर्ष से अधिक 06 वर्ष के 11 बच्चें, तथा शौचालय चालू अवस्था में नहीं है। गोविंद नगर 01 में आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय नंबर 11 में 07 माह से 03 वर्ष तक के 40 बच्चे 03 वर्ष से 06 वर्ष तक 07 बचचें 07 माह के से 3 वर्ष तक के 40 तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष 07 बच्चे हैं, मलकपुर लतीफपुर 01 आंगनबाड़ी केंद्र में 07 मार्क से 03 वर्ष तक के 27 बच्चे 3 वर्ष से 6 वर्ष तक शून्य शौचालय उपलब्ध नहीं है, मलकपुर लातीफपुर 02 आंगनबाड़ी केंद्र में 07 माह से 03 वर्ष तक के 31 बच्चे 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चे शून्य। शौचालय उपलब्ध नहीं है, आदर्श नगर-6 आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका का पद रिक्त है 07 माह से 03 वर्ष तक के 38 बच्चे 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के शून्य, शौचालय उपलब्ध नहीं है। इन सभी केन्द्रों में माह जून तक का खाद्य सामग्री एवं पोषाहार वितरण किया जा चुका है उसके पश्चात खाद्यान्न सामग्री केंद्र को प्राप्त नहीं हुई है तथा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे भी नहीं आते हैं।

खंड विकास अधिकारी नारसन के द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान नगला इमरती संख्या-5 में 07 माह से 03 वर्ष के 32 बच्चें तथा 03 वर्ष से अधिक 06 वर्ष के 18 बच्चें, शौचालय गंदा है। ग्राम पंचायत खटका केंद्र संख्या-02 में 07 माह से 03 वर्ष के 27 बच्चें तथा 03 वर्ष से अधिक 06 वर्ष के 09 बच्चें पाये गए।ं विद्युत नहीं है, शौचालय नहीं है। पीरपुरा विभागीय केन्द्र सं.-01 में 07 माह से 03 वर्ष के 27 बच्चें तथा 03 वर्ष से अधिक 06 वर्ष के 29 बच्चें, कुरड़ी नजरपुरा विभागीय केन्द्र सं.-01 में 07 माह से 03 वर्ष के 19 बच्चें तथा 03 वर्ष से अधिक 06 वर्ष के 14 बच्चें पाए गये।

खंड विकास अधिकारी खानपुर जगेंद्र सिंह राणा ने के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में 7 माह से 3 वर्ष तक के 18 बच्चे तथा तीन से 6 वर्ष तक के 19 बच्चे पंजीकृत हैं तेजल की व्यवस्था नहीं है आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय ग्राम पंचायत मर्दानपुर में 7 माह से 3 वर्ष के 24 बच्चे तथा 3 से 6 वर्ष के पांच बच्चे पंजीकृत पेयजल नहीं है आंगनबाड़ी केंद्र तृतीय ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में 7 माह से 3 वर्ष के 24 बच्चे तथा तीन से 6 वर्ष के साथ बच्चे पंजीकृत हैं पेयजल व्यवस्था नहीं है आंगनबाड़ी केंद्र चतुर्थ ग्राम पंचायत गोरधनपुरा में 7 माह से 3 वर्ष तक के 18 बच्चे तथा 3 से 6 वर्ष के आठ बच्चे पंजीकृत हैं पेयजल व्यवस्था नहीं है।

जिलाधिकारी ने सभी आगंनबाड़ी केन्द्रो में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए तथा शौचालयों की साफ सफाई, विद्युत्त एवं जल की आपूर्ति पूरी करने के सख्त निर्देश दिए।

————–

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!