हरिद्वार। शुक्रवार को एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार में भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून तथा कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा अभिविन्यास कार्यक्रम तथा क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बीआईएस केयर ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया गया। भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन के रूप में आए बिशन रावत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को मानकों तथा उनके महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो निरंतर मानकों की गुणवत्ता पर कार्य कर रहा हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को बीआईएस केयर ऐप की संपूर्ण जानकारी देते हुए क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम से अवगत कराया। इस अवसर पर संवर्धन अधिकारी श्रीमती सरिता त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो के बीआईएस केयर ऐप का उपयोग करके जनमानस उत्पाद की गुणवत्ता की जांच कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मानक मित्र बनाए जाएंगे जो कि 25-25 युवाओं को गुणवत्ता के बारे में जागरूक करेंगे। इस कार्य के लिए प्रत्येक मानक मित्र को पंद्रह सौ रुपए मानदेय दिया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गुणवत्ता के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनमानस में गुणवत्ता की जागरूकता न केवल आर्थिक नुकसान को रोकती हैं अपितु जीवन को संकट से भी बचाती हैं। घरों में प्रयोग होने वाले गैस सिलेंडर पर भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से गुणवत्ता प्रतीक इसी ओर इशारा करते हैं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि युवाओं को मानकों के विषय में दी जा रही इस प्रकार की जानकारी समाज में बड़ा बदलाव ले कर आ सकती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वे देश का उज्जवल भविष्य हैं। देश की दिशा और दशा में युवाओं के हाथ में होती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आवाहन करते हुए कहा कि मानक जागरूकता की यह यात्रा केवल आप तक ही नहीं रुकनी चाहिए बल्कि समाज के हर वर्ग को मानकों के प्रति जागरूक करना आपका दायित्व हैं। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो से जितेंद्र सिंह नेगी, वेदांशी नेगी, तथा महाविद्यालय के विनीत सक्सेना, यादविंदर सिंह, डॉ. पूर्णिमा सुंदरियाल, आकांक्षा पांडे, दीपिका आनंद, निष्ठा चौधरी, डॉ. पुनीता शर्मा, प्रिंस श्रोत्रिय आदि उपस्थित रहे।