चमोली: देवाल ब्लाॅक के जनप्रतिनिधियों ने डीसीबी ( चमोली जिला सहकारी बैंक) की देवाल शाखा प्रबंधक पर ग्राहकों से असामान्य व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जन प्रतिनिधियों ने मामले में सोमवार को सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत और डीसीबी अध्यक्ष गजेंद्र रावत को एक ज्ञापन भेजकर शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण की मांग उठाई है।
मातृ शक्ति संगठन देवाल अध्यक्ष मंजू परिहार, तुलसी देवी व सचिव पार्वती देवी ने शाखा प्रबंधक की ओर से ग्रहाकों से असामान्य व्यवहार की बात कही है। कहा कि सरकार की ओर से ग्रामीणों को सहकारिता से जोड़ने के लिए दीन दयाल सहकारिता किसान योजना चलायी जा रही है। लेकिन देवाल बैंक में इस योजना को संचालित करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। ग्रामीण यदि शाखा में खाता खोलना चाहिते हैं, तो उन्हें तमाम बातें बता कर वापस लौटाया जा रहा है। जिससे इस शाखा का ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल शाखा प्रबंधक को हटाये जाने की मांग की है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश राम और व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।