- पुलिस सोशल मीडिया की भी कर रहे मानीटरिंग
- भडकाऊ और भ्रामक पोस्ट पर पुलिस की कड़ी नजर
नैनीताल : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल के रामगढ़ (भवाली) स्थित आवास पर की गई आगजनी व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने मामले में संलिप्त लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर की जा रही भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट पर भी नजर रखी जा रही है। हल्द्वानी पुलिस की मीडिया सेल की ओर से सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्टों से दूर रहते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की गई है। पुलिस ने बताया कि भवाली में हुई घटना में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ थाना भवाली में आईपीसी की धारा 147, 148, 436, 452, 504 में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं कहा गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से घटनाक्रम के संबंध में किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक पोस्ट को प्रसारित व बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों की पहचान कर अभियोग पंजीकृत करने और कार्रवाई की प्रक्रिया भी गतिमान है।