चमोली: हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए एक बुजुर्ग तीर्थयात्री के लिए चमोली पुलिस देवदूत साबित हुई है। यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्री कि अचानक तबीयत खराब हो गई जिससे वे चलने में असमर्थ हो गए। ऐसे में तीर्थयात्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर गोविंदघाट थाना पुलिस की टीम ने बुजुर्ग तीर्थयात्री को रेस्क्यू कर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीर्थयात्री का स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष गोविन्दघाट के अनुसार थाना गोविंदघाट को हेमकुण्ड साहिब यात्रा पर आये बुजुर्ग तीर्थयात्री नई दिल्ली निवासी महिंदर सिंह की गोविन्दघाट-घाघरिया पैदल मार्ग पर तबीयत काफी खराब होने के कारण गोविन्दघाट-घाघरिया मार्ग पर ही रूके हुए है तथा चलने में असमर्थ है। सूचना पर थानाध्यक्ष गोविन्दघाट द्वारा तत्काल पुलिस चौकी घाघरिया को उक्त बुजुर्ग व्यक्ति की त्वरित मदद पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया। सूचना पर पुलिस चौकी घाघरिया से का0 मनोज सुन्दरियाल, होमगार्डस विक्रम, पीआरडी सोबन व एसडीआरएफ जवान उक्त यात्री की मदद हेतु चौकी से रवाना हुए। पुलिस टीम को उक्त व्यक्ति घाघरिया से लगभग 2 किमी नीचे हैलीपेड के पास मिले, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा स्टेचर की सहायता से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये इस मानवीय कार्य की स्थानीय जनता द्वारा प्रशन्सा की गयी व उक्त यात्री द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।