देहरादून : देरादून के तुनवाला में बैंक के पैसे ले कर लौट रही महिला से झपट्टा मार कर लूट करने के मामले में पुलिस ने लूट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में संलिप्त के व्यक्ति फरार हो गया है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को अनिता जोशी पत्नी गिरीश चंद्र जोशी निवासी मियांवाला राजेश्वरीपुरम रायपुर देहरादून ने पुलिस को पीएनबी एटीएम तुनवाला से 15 हजार रुपये लेकर घर जाते समय अज्ञात मोटर साइकिल सवारों द्वारा झपट्टा मारकर भाग जाने की लिखित तहरीर दी। जिस पर पुलिस की ओर से घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमें संदिग्घ मोटर साइकिल की खोजबीन के दौरान जब बालावाला कस्तूरी चौक के समीपएक मोटरअसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया, तो उक्त चालक वाहन को तेजी से उल्टा मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने शक होने पर उक्त वाहन चालक को पकड़ लिया। वाहन में सवार 3 लड़कों में से एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पूछताछ और तलाशी लेने पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ ही दोनों लोगों से 4 हजार की नगन धनराशि भी बरामद की गई। जिस पर पुलिस ने अभियुक्त आकाश (19) पुत्र प्रश्न लाल, निवासी माजरी माफी, नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी, अंकित (26) पुत्र गोपाल सिंह निवासी हरीपुर नवादा थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून को हिरासत में ले लिया है।