चमोली : बद्रीनाथ धाम में ईपास व्यवस्था को समाप्त करने को लेकर शनिवार को बद्रीश संघर्ष समिति और स्थानीय लोगों ने बद्रीशपुरी में मुख्य बाजार बंद कर प्रदर्शन कर विरोध किया।
व्यापारियों का कहना है कि ईपास से सीमित यात्री ही बद्रीनाथ धाम में पहुंच रहे हैं। जिससे व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि अगर सरकार जल्द से जल्द ईपास प्रक्रिया में शिथिलता नहीं दी जाती तो प्रदर्शन जारी रहेगा। वही आज बद्रीनाथ धाम में पूरे व्यापारिक प्रतिष्ठान होटल ढाबा रेस्टोरेंट व्यापारियों ने सारे बंद कर दिया है। बाजार बंद से बद्रीनाथ धाम में आए यात्रियों को भी खाने पीने रहने की काफी दिक्कत आ रही है। इस मौके पर तीर्थपुरोहित, व्यापारी, स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।