- जिला प्रशासन के सहयोग से नगर पालिका ने खरीदा नया वाहन
गोपेश्वर : गोपेश्वर के नगवासियों को जल्द एक बार फिर नगर बस सेवा का लाभ मिल सकेगा। जिससे अब नगरवासी सुगमता से आवाजाही कर सकेंगे। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर-चमोली के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने बताया कि पालिका की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से 16 लाख 80 हजार की लागत से बस की खरीद कर ली गई है। जिसका शीघ्र नगर क्षेत्र में संचालन शुरु किया गया जाएगा।
- नगर के इन मोहल्लों को मिल सकेगी सुविधा
भीमतल्ला, चमोली, कोठियालसैंण, हल्दापानी, सुभाषनगर, गंगोलगांव, पपडियांणा और पठियालधार के निवासियों को विभागीय कार्यों व मुख्य बाजार तक आवाजाही करने में मिलेगी सुविधा।
वर्ष 2019 के फरवरी से ठप पड़ी थी नगर बस सेवा
गोपेश्वर नगर में वर्ष 2019 के फरवरी माह में पालिका की नगर बस सेवा ठप पड़ी हुई थी। जिसके चलते स्थानीय लोगों को आवाजाही के लिये टै्रक्सी अथवा निजी वाहन से आवाजाही करनी पड़ रह थी। जिससे जहां एक ओर लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। वही नगर जाम की स्थिति भी पैदा हो रही थी।