- पदयात्री ग्रामीणों को जागरुक करने के साथ वनाग्नि के कारण और उपाय पर करेंगे चर्चा
चमोली : चिपको आंदोलन की मातृ संस्था दशोली ग्राम स्वराज्य मंडल व सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को खल्ला गांव से वनाग्नि जागरुकता पद यात्रा का शुभारंभ हो गया है। पदयात्री जिले के वनाग्नि से अत्याधिक प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के जागरुक करने के साथ ही कारणों का अध्ययन कर उपाय पर चर्चा करेंगे। पदयात्रा का पदयात्रा का शुभारंभ करते हुए चिपको आंदोलनकारी मुरारी लाल ने कहा चमोली जिला वनांदोलनों की जन्म भूमि रहा है। ऐसे में वनाग्नी की रोकथाम के लिये चमोली से शुरु हुआ अभियान आस बंधाने वाला है। इस दौरान केंद्र के प्रबंध न्यासी ओम प्रकाश भट्ट ने कहा कि केंद्र की ओर से वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का अध्ययन व ग्रामीणों से कारण व उपाय जाने का प्रयास किय जाएगा। इस मौके पर मंगला कोठियाल, वीरेंद्र सिंह, रेखा देवी, मोहित सिंह, गौरव, गोविंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, माया प्रसाद, महावीर सिंह, शेर सिंह, चिरंजी प्रसाद, महेश्वरी देवी, उमा देवी, नंदा देवी, उमा देवी, रेखा देवी, उषा देवी, सवोत्री देवी, शंकुतला देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनय सेमवाल ने किया।