चमोली : चमोली जिले के नारायणगढ़ ब्लॉक पैनगढ़़ गांव भूस्खलन के चलते खतरे की जद मेंं आ गया है। बीते 2 दिनों से गांव के गांव के ऊपरी पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते यहां 15 आवासीय भवन खतरे की जद मेंं है। दहशत के चलते ग्रामीण अपने आवासीय भवनोंं को अन्यत्र शरण लिए हुए हैं। सूचना मिलने के बाद शनिवार को तहसील प्रशासन की टीम नेेेे मौके पर पहुंच कर खतरे की जद मेंं आए 15 परिवारों को गांव के जूनियर हाई स्कूल और पंचायत घर में शिफ्ट कर दिया है।
स्थानीय ग्रामीण घनानन्द पुरोहित, कुलदीप सिंह, नारायण दत्त, प्रेम चन्द्र पुरोहित, पूर्व प्रधान दिनेश पुरोहित, जगमोहन परिहार और रिंकू परिहार का कहना है कि वर्ष 2013 की आपदा के दौरान पहाड़ी में दरारें आ गई थी। जिसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी गई। जिस पर प्रशासन की ओर से भूगर्भीय सर्वेक्षण तो करवाया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते यहां अब बीते दो दिनों से पहाड़ी से बोल्डर और पत्थर छिटक रहे हैं। ऐसे में गांव में ग्रामीण अपने आवासों को छोड़कर अन्यत्र शरण लेने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मामले में प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर भवनों और उनकी सुरक्षा की मांग उठाई है।
तहसील प्रशासन की टीम ने गांव में पहुंचकर 15 परिवारों को गांव के जूनियर हाई स्कूल और पंचायत घर में शिफ्ट कर दिया है। वहीं गांव में हो रहे भूस्खलन के निरीक्षण के लिये टीम को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
नंद किशोर जोशी, आपदा प्रबंधन अधिकारी, चमोली।