चमोली : एक राज्य एक राजधानी की मांग को पर शुक्रवार को समाजसेवी प्रवीण काशी ने गोपेश्वर से पदयात्रा शुरु कर दी है। उन्होंने शुक्रवार को यात्रा गोपीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शु रु की। उन्होंने 100 किमी की इस पदयात्रा को नंगे पांव पूर्ण करने का संकल्प लिया है।
गोपीनाथ मंदिर से शुरु हुई पदयात्रा का शुभारंभ जिला बार संघ के अध्यक्ष भरत सिंह रावत ने पदयात्रियों को तिरंगा सौंपकर किया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रवीण काशी ने बताया कि पदयात्रा चमोली, नंदप्रयाग, लंगासू, कर्णप्रयाग, गौचर, सिमली, आदिबदरी होते हुए 25 नवम्बर को दीवालीखाल पहुंचेगी। जहां 25 नवम्बर से गैरसैंण स्थाई राजधानी व एक राज्य एक राजधानी की मांग को लेकर आंदोलन शुरु किया जाएगा। इस मौके पर उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी मनीष नेगी, भगत बर्त्वाल, बिनीता देवी, अनिता देवी, ऊषा रावत, अनुराग पोखरियाल, योगेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।