चमोली : जिले के ग्रामीण युवाओं को नये वर्ष में अब गांव में ही जिम की सुविधा सुविधा मिल जाएगी। जिले में युवा कल्याण विभाग की ओर से गांवों में स्वास्थ्य सम्वर्द्धन योजना के तहत 610 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
बता दें मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना के तहत ओपन जिम निर्माण किया जाना है। जिसके लिये ग्राम सभा को 17960 रुपये की धनराशि आवंटित की जा रही है। विभाग ने जिले के 165 गांवों से ओपन जिम के प्रस्तावों के अनुरुप धनावंटन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। ग्राम पंचायत की ओर से गांव की सामुहिक भूमि पर ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिये विभाग ने ब्लॉक कार्यालयों से प्रस्ताव मांगे हैं। वर्तमान तक युवा कल्याण विभाग की ओर से 165 ग्राम पंचायतों को 29 लाख 63 हजार 400 की धनराशि आवंटित कर ली गई है। जबकि 445 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव विभाग की ओर से मांगे गये हैं।
जिले में स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना के क्रियांवयन के लिये ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे गये हैं। जिले की 165 ग्राम पंचायतों को धनावंटन की प्रक्रिया चल रही है। जबकि अन्य ग्राम पंचायतों से शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिये कहा गया है।
आनंद सिंह नयाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी, चमोली।