चमोली : विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भाजपा हर मोर्चा मजबूत करने में जुटी हुई है। जिसे लेकर भाजपा जिला ईकाई चमोली की आईटी टीम का मंडल स्तर पर विस्तार कर संयोजक एवं सहसंयोजक की नियुक्ति की गयी है ।
आईटी प्रदेश संयोजक हिमांशु संगतानी एंव भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट की संस्तुति पर आई.टी.जिला संयोजक प्रेम संगेला द्वारा जिले के सभी 18 मंडलों में आईटीटीम का विस्तार किया गया। जिसमें विधानसभा कर्णप्रयाग के गैरसैंण नगर में दर्शन झिंक्वाण एंव दर्शन औली ग्रामीण में मनोज नेगी एंव यशवंत सिंह चांदीपुर में लक्ष्मी प्रसाद एंव नरेन्द्र सिंह कर्णप्रयाग नगर में नवीन पुजारी एंव प्रीतम नेगी ग्रामीण में अशोक रावत एंव गुलशन खत्री गौचर में अजय बिष्ट एंव चैतन्य बिष्ट को संयोजक एवं सहसंयोजक का दायित्व सौंपा गया है।
थराली विधानसभा के घाट मंडल में देवी नेगी एंव प्रदीप नेगी, नारायणबगड में विनोद मलेठा एंव जयानंद सती, थराली में केदार पंत एंव बिक्रम बिष्ट, देवाल में नवीन मिश्रा एवं सुबोध फर्स्वाण, नंदप्रयाग में लोकेश तोपाल एंव पंकज संंजवाण को संयोजक व सह-संयोजक का दायित्व सौंपा गया है ।
बद्रीनाथ विधानसभा के जोशीमठ नगर में संजय डिमरी एंव राहुल पंत ग्रामीण में सुखवीर फर्स्वाण एंव कमलेश मैखुरी पीपलकोटी में अंकित नेगी एंव अमित राणा गोपेश्वर में संजय कुमार एवं ललित गंगोली दशोली में सतीश चंद्र एंव नवीन फर्स्वाण पोखरी नगर में अनुप रोतियाल एंव प्रदीप रावत एंव ग्रामीण में प्रदीप बर्तवाल एंव सचिन बिष्ट की संयोजक एंव सहसंयोजक के तौर नियुक्त किया गया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा की केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का बूथ स्तर तक प्रचारित करने व लाभार्थियों से समन्वय स्थापित करेगी। आईटी जिला सहसंयोजक दीपक भट्ट ने बताया की जल्द ही टीम का विस्तार शक्ति केन्द्रों व बूथ स्तर तक किया जाएगा।