चमोली : जिला पंचातय चमोली में उपाध्यक्ष की ओर से लगाये गये आरोपों के बाद शुरु हुई रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यहां अब जिला पंचायत के भाजपा समर्थित सदस्यों ने निराश सामुहिक त्याग पत्र भेज दिया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि जहां जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के 2012-13 के कार्यकाल में नंदा देवी राजजात के कार्यों में निविदाओं के आंवटन में अनियमितताओं के आरोप सिद्ध हुए हैं। वहीं अब जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत की ओर से भी जिला पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये हैं। लेनिक वर्तमान तक सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे जिला पंचायत सदस्यों में आक्रोश है। कहा गया कि कार्रवाई न होने से नाराज सदस्यों ने त्याग पत्र दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार सीज करते हुए पद से हटाने की मांग की है।