चमोली : जिले में बीते दिनों हुई बारिश से बाधित हुआ बद्रीनाथ हाइवे गुरुवार को सुचारू हो गया है। यँहा बीते दिनों हाइवे 14 स्थानों पर मलबा आने से बाधित हो गया था। हाइवे के सुचारू होने के साथ ही बद्रीनाथ धाम की यात्रा भी सुचारू हो गयी है। वंही विभिन्न स्थानों पर हाइवे सुचारू होने का इंतजार कर रहे तीर्थयात्री अपने गंतव्य को रवाना हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ से आगे 14 जगहों पर मालवा गिरा था। जिसमें बुधवार को एनएचआईडीसीएल और बीआरओ ने मिलकर सुचारू कर लिया है। बद्रीनाथ धाम नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि जहां पर मालवा आया था। वहां सड़क से मलवा साफ कर बद्रीनाथ हाइवे को सुचारू कर लिया गया है। हनुमान चट्टी, रडांग बैंड आदि जगहों पर सड़क खोल दी गई है कंचनगंगा में भी सड़क को सुचारु कर दिया गया है।