चमोली : एएसयूआई ( भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) ने गुरुवार को गोपेश्वर में प्रतिभाशाली छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्र में संगठन ने जिले के 40 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह भंडारी व पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में एनएसयूआई ने खेल, शिक्षा, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
प्रदेश अध्य्क्ष मोहन सिंह भण्डारी का कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने छात्रों बेरोजगारों के साथ धोखा किया है। जिसको लेकर एनएसयूआई प्रदेशभर में भाजपा सरकार के खिलाप युवाओं को जागरूक कर रही है। ताकि 2022 में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद युवाओं और बेरोजगारों के बेहतर भविष्य के लिये योजनाएं बनाई जा सकें।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के बेहतर भविष्य के लिये जहां प्रदेश भर में बीटेक, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटैक्नीक जैसे संस्थानों की स्थापना की। वहीं वर्तमान सरकार ने प्रशिक्षित युवाओं को बेरोजगारी को तोफा दिया है। ऐसे में युवाओं को राज्य के भविष्य के निर्धारण के लिये अपना समर्थन और सहयोग देना होगा।
जिलाध्यक्ष संदीप नेगी ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है। ऐसे में प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित कर संगठन की ओर से छात्रों को अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र रावत, महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष ऊषा रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर बिष्ट, डॉ मनोज, सूर्या पुरोहित, सुमित अस्वाल, अंजू देवी विपिन फर्स्वाण, रोहित, सचिन, प्रकाश भंडारी, नितिन, अनीषा बिष्ट, पूजा डुंगरियाल, आदि मौजूद थे।ज
ये छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित
शिवानी, अवनी, पूजा डुगरियाल, संजना, अनुपमा, प्रिंयका नेगी, रविना, प्राची तिवारी, अवंतिका पंवार, सोनम असवाल, अंजली नेगी, पूजा रावत, अनामिका, स्नेहा नेगी, तनुजा नेगी, मिनाक्षी फरस्वाण, आदित्य नेगी व अनमोल को सम्मानित किया गया।