चमोली : जिला मुख्यालय गोपेश्वर महाविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में उपस्थित कुछ छात्रों की अंकतातिकाओं में अनुपस्थिति अंकित किये जाने से गुस्साऐ एनएसयूआई के छात्रों ने सोमवार को महाविद्यालय परिसर के सम्मुख विरोध प्रदर्शन करते हुए कुलपति का पुतला दहन किया।
पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विपिन फरस्वाण ने कहा कि महाविद्यालय में संपन्न हुई परीक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राओं के अंकतालिका में अनुपस्थिति लगी है। वहीं प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के विषय परिवर्तन कर दिए गये। जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय की ओर से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि जल्द ही छात्रों की अंकतालिकाओं में सुधार किया जाए ताकि छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान न हो। इस मौके पर रोहित, अमित, सलोनी, शिवानी, सिमरन, कनिष्का, अंजलि, रिया, अमीषा, साक्षी, सुमित आदि मौजूद थे।