आगामी 02 मार्च को आयोजित होने वाले विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर हेतु नोडल अधिकारी नामित

पिथौरागढ़ ।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया है कि आगामी 02 मार्च, 2025 (रविवार) को स्टेडियम मैदान, पिथौरागढ़ में प्रातः 10:00 बजे से बहुउ‌द्देशीय वृहद् विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति / कार्यपालक, अध्यक्ष, माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल मनोज तिवारी जी द्वारा भी प्रतिभाग किया जाना है। जिलाधिकारी ने उक्त शिविर में जनपद के विभागों को भी शिविर स्थल पर पात्र व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र (जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड) आदि जारी करने एवं शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को उनकी पात्रता के आधार पर लाभान्वित किए जाने हेतु संबंधित विभागों के स्टॉल स्थल पर लगाए जाने के निर्देश देने के साथ ही शिविर को सफल बनाने हेतु जनपदस्तरीय अधिकारियों के दायित्व तय किए गए है, जिनमें प्रस्तावित बहुउद्देशीय वृहद् विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में अधिक से अधिक लोगों को प्रतिभाग करवाये जाने हेतु उप जिलाधिकारी, पिथौरागढ़, खण्ड विकास अधिकारी विण, मूनाकोट, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम पिथौरागढ़ द्वारा क्षेत्रीय कार्मिकों के माध्यम से शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। जिला सूचना अधिकारी, पिथौरागढ़ द्वारा प्रिन्ट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिविर का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जायेगा। विभागीय अधिकारियों द्वारा शिविर में विभागीय योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने तत्रसम्बन्धी योजनाओं के किट वितरण / चैक वितरण आदि कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उक्त हेतु मुख्य कृषि अधिकारी, पिथौरागढ़ को नोडल नामित किया गया है। मुख्य कृषि अधिकारी, पिथौरागढ़ समस्त विभागों से तत्सम्बन्धी सूचना संकलित कर प्रस्तुत करेंगे तथा तद्नुसार सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर शिविर में योजना की सामग्री सम्बन्धित लाभार्थियों को वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा मुख्य उद्यान अधिकारी/मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/जिला पर्यटन विकास अधिकारी / महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र / जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी / सहायक निबन्धक, सहकारिता/जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास / सहायक निदेशक, मत्स्य/सहायक निदेशक, दुग्ध/समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, जनपद पिथौरागढ़ की आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। जिला सूचना अधिकारी, पिथौरागढ़ शिविर में प्रतिभागियों की जिला प्रशासन द्वारा तैयार किये गये कलैण्डर का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे

शिविर स्थल पर राजस्व, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण विभाग, स्वयं सहायता समूह, एन०आर०एल०एम० एवं रीप विभाग, उद्यान एवं कृषि विभाग, स्वास्थ्य सेवा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग (आधार स्टॉल एवं विभागीय स्टॉल), मत्स्य विभाग, पशुपालन एवं दुग्ध विभाग, उद्योग विभाग, श्रम, पर्यटन, नगर निगम, जरेवा, निर्वाचन, आपदा, वन विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय स्टॉल स्थापित किये जाऐंगे।

महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र पिथौरागढ़ तथा जिला परियोजना प्रबन्धक रीप परियोजना पिथौरागढ़ कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल स्थापना हेतु नोडल रहेंगे। समस्त कार्यालयाध्यक्ष स्थल पर ससमय विभागीय सुसज्जित स्टॉल स्थापित किये जाने हेतु जिम्मेदार होंगे व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क में रहते हुए स्टॉल स्थल पर स्थापित करवाएँगे। विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि समस्त स्टॉलों पर विभागीय बैनर एक ही साईज व प्रकार के हो स्टॉलों पर रखी गयीं उत्पाद सामग्री अच्छी गुणवत्ता व पैकेजिंग के हो।जिस हेतु प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग/अपर जिलाधिकारी/मुख्य कृषि अधिकारी/ मुख्य उद्यान अधिकारी / मुख्य चिकित्साधिकारी / मुख्य पशु चिकित्साधिकारी / सहायक निदेशक, मत्स्य, दुग्ध/जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी/सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम / जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी / परियोजना निदेशक, जि०ग्रा०वि०अभि०/जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास/जिला पर्यटन विकास अधिकारी/परियोजना अधिकारी, उरेडा / सहायक निर्वाचन अधिकारी, निवार्चन कार्यालय / महाप्रबन्धक,जिला उद्योग केन्द्र/जिला परियोजना प्रबन्धक, रीप/ खण्ड विकास अधिकारी, विण, मूनाकोट खण्ड विकास अधिकारी, विण एवं मूनाकोट द्वारा शिविर में विकास खण्डों से एन०आर०एल०एम० अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह सदस्यों को भी प्रतिभाग करवाया जाएगा। इसके अतिरिक शिविर स्थल पर विभिन्न व्यावस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी भी नामित किये गये हैं जिनमें शिविर स्थल पर कार्यकम आरम्भ से पूर्व एवं कार्यक्रम समाप्ति उपरान्त स्वच्छता व्यवस्था हेतु सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों हेतु पेयजल व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियंता जल संस्थान, कार्यक्रम की मीडिया कवरेज हेतु मीडिया प्रतिनिधियों से समन्वय हेतु जिला सूचना अधिकारी, विकासात्मक कार्यों की फिल्मों का प्रदर्शन हेतु ई डिस्ट्रिक मैनेजर एवम् कार्यक्रम स्थल पर पुलिस सुरक्षा हेतु पुलिस उपाधीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!