चमोली : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर आवश्यक सेवाओं का बहिष्कार भी शुरु कर दिया है। कर्मचारी मांगों पर कार्रवाई को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सम्मुख धरना देकर विरोध जताया। कहा गया कि यदि सरकार की ओर से शीघ्र उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो वे उग्र आंदोलन शुरु कर देंगे।
चमोली में स्वास्थ्य विभाग ने विभागीय कार्यों के सुचारु संचालन के लिये 22 संवर्गों में एनएचएम कर्मचारियों की तैनाती की गई है। लेकिन कर्मचारियों की हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतमान का लाभ देने और आउटसोर्सिंग के अनुबंधित कर्मचारियों को राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति से नियुक्ति देने की मांग को लेकर की जा रही अनदेखी के विरोध में एनएचएम कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू किया है। संघ के जिलाध्यक्ष डा. राहुल बिष्ट और उपाध्यक्ष डा. नीरज नेगी ने कहा कि सरकार की ओर से मांग पर कार्रवाई न किए जाने को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन किया जा रहा है। सरकार की ओर से शीघ्र मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती कर्मचारी उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे।
इस मौके पर डा. नेहा नेगी, हेमलता भट्ट, आरती सती, लक्ष्मी बोरा, योगेंद्र सिंह, अर्जुन नेगी, विनीत रावत, रणजीत सिंह, विपिन कुमार आदि मौजूद थे।