महाकाली राजकीय इण्टर कॉलेज, गंगोलीहाट में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया

पिथौरागढ़ । मुख्यमंत्री द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत मा•विधायक गंगोलीहाट फकीर राम टम्टा एवं जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को सरकार जनता के द्वारा के तहत श्री महाकाली राजकीय इण्टर कॉलेज, गंगोलीहाट खेल मैदान में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 26 सम्बन्धित विभागों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल स्थापित किये गये। जिसके माध्यम से विभागों ने क्षेत्रीय आम ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी गई।

बहुउददेशीय शिविर में लगभग 81 शिकायतों एवं समस्याओं से अधिक प्राप्त हुई जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सभी शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं संबंधित अधिकारियों को शीघ्र अतिशीघ्र प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। एवं समाधान की सूचना फरियादी को फोन के माध्यम से अवगत कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी की शिकायत एवं समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभाव से हो जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सुशासन पिथौरागढ के नाम से पोर्टल बनाया गया ह जिसमें लगातार शिकायत एवं समस्याओं का रिव्यू करते हुए निस्तारण किया जाएगा।

शिविर मैं पहुंचे तीन दिव्यांग लाभार्थियों का दिव्यांग प्रमाण पत्र न बनने पर जिला अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को लगाई फटकार मौके पर ही निर्देश दिए गाड़ी की व्यवस्था करते हुए मुख्यालय पर उपरोक्त दिव्यांगों को ले जाकर समस्त खर्च वहन करते हुए 3 दिन के भीतर प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए साथ ही उप जिला अधिकारी गंगोलीहाट को क्या कारण है कि अभी तक उपरोक्त दिव्यांगों का प्रमाण पत्र नहीं बन पाया की वस्तु स्थिति 3 दिन के भीतर जांच करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा अधिकारी अपनी जिम्मेदारियो के साथ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान /निस्तारण करे। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रोफेशन अधिकारी को कोविड काल के दौरान ऐसे कितने बच्चे हैं जिनके माता-पिता की मृत्यु हुयी उन सभी की सूची तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि ऐसे बच्चों को स्पॉन्सर सीप योजना से लाभान्वित किया जा सके।

शिविर में आगामी दिनों में जनपद में ततैया के हमले की समस्याओं को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों को ततैया हमले से बचाव एवं गुलदार के हमले के बचाव के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए ।

 

माननीय विधायक ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वारा पहुंची है इसका सभी को लाभ उठाना चाहिए।

 

 

शिविर में राजस्व, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण विभाग, स्वयं सहायता समूह, एन०आर०एल०एम० एवं रीप विभाग, उद्यान एवं कृषि विभाग, स्वास्थ्य सेवा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन एवं दुग्ध विभाग, उद्योग विभाग, श्रम, पर्यटन, नगर निगम, उरेडा, निर्वाचन, आपदा, वन विभाग, आधार कैम्प उरेडा, निर्वाचन, आपदा, वन विभाग, आधार कैम्प एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय स्टॉल लगाए गए।

शिविर में मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, पीडी आशीष पुनीता मंडल अध्यक्ष भाजपा रमेश बोरा, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा बोरा, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दर्पण कुमार, जिला विकास अधिकारी राम गोस्वामी उप जिलाधिकारद्वगोलीहाट यशवीर सिंह, राजेंद्र गिरी गोस्वामी तहसीलदार गंगोलीहाट के अलावा जनपद के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं आम फरियादी उपस्थित रहे।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!