जिलाधिकारी पिथौरागढ़ की अध्यक्षता में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन पर किया गया बैठक का आयोजन

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन पर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्यतः उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत विवाह पंजीकरण में आ रही समस्याओं पर संबंधित वी.पी.डी.ओ, ईओ आदि के साथ समीक्षा की गई।
संबंधित अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को UCC के तहत विवाह के पंजीकरण के लिए डिजिटल पोर्टल पर आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें नगर निगम के वार्डो की सूची पोर्टल पर न होने, विदेशी नागरिक से विवाह के उपरांत आधार कार्ड आदि दस्तावेजों के न होने, डिजिटल पोर्टल पर लॉग ईन नहीं होने जैसी समस्याओं से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया की UCC के तहत नए विवाहों का 60 दिनों के भीतर पंजीकरण कराना अनिवार्य है जिस हेतु सभी संबंधित अधिकारी सप्ताह में 1 दिन (मंगलवार) को ब्लॉक स्तर पर बैठक कर पंजीकरण संबंधी मामलों का निस्तारण कर रिपोर्ट भेजें, उन्होंने सहायक नगर आयुक्त पिथौरागढ़ को निर्देशित किया कि वह नगर निगम पिथौरागढ़ के वार्डो की सूची को पोर्टल पर शीघ्र फीड करवाएं, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को स्वयं पोर्टल को खोलकर उससे संबंधित जानकारी से पूर्णतः अवगत रहने के निर्देश दिए गए, जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के सी.एस.सी (CSC) से निरंतर संपर्क में रहे तथा बैठक कर उन्हें पोर्टल से संबंधित जानकारियों से अवगत कराएं जिससे नागरिकों को विवाह पंजीकरण में कोई समस्याएं ना आए।
इसके साथ साथ उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जिन मामलों में पक्षकार द्वारा कुछ दस्तावेजों की कमी अथवा अन्य मानक पूर्ण न करने के कारण पंजीकरण करने में समस्याएं आ रही हैं उन्हें पक्षकार से संपर्क कर शीघ्र निस्तारित करने का प्रयास करें तथा पंजीकरण करने वाले नागरिकों की अपने स्तर से पूर्ण सहायता कर समान नागरिक संहिता का आम जनमानस के बीच प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला पंचायतीराज अधिकारी हरीश आर्य, उपनिदेशक एनआईसी गौरव कुमार, सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली सहित संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, पंचायत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!