लाजपत राय मेहरा का सपना था हर छठे गांव में हो, न्यूरेपी क्लीनिक: अजय गांधी

***न्यूरोथैरेपी पद्धति में बिना दवा के मरीजों का इलाज: रामगोपाल परिहार

* दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ, लाजपत राय मेहरा न्यूरोथैरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का रजत जयंती समारोह

हरिद्वार। लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट् संस्थान में एकेडमिक मामलों के प्रभारी अजय गांधी ने कहा कि न्यूरोथैरेपी चिकित्सा के जनक डॉ लाजपत राय मेहरा का सपना था कि भारत के हर छठे गांव में एक न्यूरोथैरेपी क्लीनिक की स्थापना की जाए। इससे बिना दवाई के मरीजों का न्यूनतम दरों पर ईलाज संभव हो सकेगा। लाजपत राय मेहरा के सपने को साकार करने के लिए उनका संस्थान निरंतर प्रयत्नशील है।

गौरतलब है कि ऑल इंडिया न्यूरोथैरेपिस्ट ऐसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन एवं लाजपत राय मेहरा न्यूरोथैरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का 25 वां रजत जयंती समारोह उत्तरी हरिद्वार के जम्मू यात्री भवन, भूपतवाला, हरिद्वार में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शुक्रवार को दीप प्रज्ज्वलन के साथ तीन-दिवसीय समारोह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का समापन 26 जनवरी 2025 को होगा।‌ इस मौके पर संस्थान के प्रधान रामगोपाल परिहार ने कहा कि न्यूरोथेरेपी एक ऐसी पद्घति का नाम है जो बिना दवा के रोगियों को स्वास्थ्य प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने के साथ उनके लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि “संस्थान ने पिछले 25 वर्षों में अल्टरनेटिव थेरेपी और वैदिक चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। रामगोपाल परिहार ने कहा कि सिल्वर जुबली महोत्सव-कार्यक्रम की अवधि के दौरान ऑर्थोपैडिक डिसऑर्डर पर विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा । यह आयोजन नई पीढी के न्यूरोपैथ चिकित्सकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। संस्था के कोषाध्यक्ष सुमित महाजन ने जन-स्वास्थ्य मिशन में 25 वर्षों की उपलब्धियों के साथ-साथ न्यूरोथेरेपी की उत्कृष्ट भूमिका को रेखांकित करते हुए अपना लक्ष्य दोहराया कि,” हमारा उद्देश्य हम वैदिक चिकित्सा और न्यूरोथेरेपी को वैज्ञानिक तरीके से स्थापित करना और इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है। इस सिल्वर-जुबली कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों और चिकित्सा संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञ भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञातव्य है कि गत 25 वर्षों से संस्थान शिक्षा, रोजगार व शोध के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रगति कर रहा है ।

यह युवाओं को स्वरोजगार और वैकल्पिक चिकित्सा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की ओर एक समर्पित संस्थान है साथ ही उत्तर भारत के प्रसिद्ध अभिनेता श्री उत्तर कुमार जी (धाकड़ छोरा) ने भी सभी चिकित्सकों को शुभकामना संदेश देकर अपने न्यूरोथेरेपी के बाद शरीर पर होने वाले सकारात्मक अनुभव को साझा किया। सिल्वर-जुबली महोत्सव-कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा भारती के-सुधीर जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री; जयदेव, अखिल भारतीय छात्रावास प्रमुख,डॉ. एन.पी. कौशिक वाईस चांसलर, ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी; डॉ. कमलेश व एन, वाईस चांसलर गांधीनगर विश्वविद्यालय; डॉ. रमेश माथुर डीन रिसर्च, एस-व्यास विश्वविद्यालय ; डॉ. अनिल योगी, डीन, योग -नेचुरोपैथी माधव यूनिवर्सिटी, डॉ विशाल महिंद्रू हठयोग विशेषज्ञ, डॉ कुलवंत सिंह भाऊ सह – प्राध्यापक मिनिमल एक्सेस एवं जनरल सर्जरी विभाग, सरकारी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, यूटी जम्मू कश्मीर , डॉ. विनोद कुमार, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, AIIMS ऋषिकेश विशेष रूप से उपस्थित रहे। आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट की 25 वाँ अखिल भारतीय न्यूरोथैरेपिस्ट वार्षिक अधिवेशन को बड़े धूमधाम से हरिद्वार के जम्मू यात्री भवन में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवा भारती के संचालक अध्यक्ष श्री सुधीर जी उपस्थित हुए जिन्होंने रजत जयंती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी न्यूरो चिकित्सकों के बेहतरीन कार्य से प्रभावित हुए एवं उन्हें शुभकामनाएं दीं साथ ही न्यूरोथेरेपी को दवाइयां रहित थेरेपी बताकर इसकी प्रशंसा भी की एवं गांधी नगर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ० कमलेश जी भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने किसी भी क्षेत्र के गुरु का महत्व बताते हुए संस्था के समस्त चिकित्सकों को निरोग्यता प्रदान करने वाले गुरु का रूप दर्शाया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री राम गोपाल परिहार कोषाध्यक्ष श्री सुमित जी, श्री जयदेव जी, अजय गांधी, श्री अजय कुशवाहा जी, श्री प्रोफेसर डॉ अनिल योगी जी, पुष्पक जी एवं लोकल कार्यकर्ता डॉ विशाल महिंद्रू एवं अन्य भी उपस्थित रहे जिन्होंने सभी मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!