कुमाऊँ आयुक्त ने देवी मां कोकिला दरबार में पहुंचकर सुख समृद्धि के लिए की पूजा अर्चना एवं मंदिर परिसर में अन्य व्यवस्थाओं की ली जानकारी

पिथौरागढ़। कुमाऊँ आयुक्त/सचिव मा.मुख्यमंत्री दीपक रावत कुमाऊं मंडल भ्रमण के दौरान मंगलवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर जनपद पिथौरागढ़ की न्याय की देवी मां कोकिला दरबार (कोटगाड़ी) पाँखू विकास खंड बेरीनाग जनपद पिथौरागढ़ में पहुंच कर सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की एवं मंदिर परिसर में अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

इस दौरान आयुक्त ने ग्राम बैठोली ग्यारह पाली में विगत दोनों आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया एवं परिवार के सदस्यों से वार्तालाप करते हुए हाल-चाल जाना इसके अलावा कालीताल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को ताल का विस्तार एवं सौंदर्यकरण के साथ ही पर्यटन से जोडने के निर्देश अधिकारियो को दिए।

भ्रमण के दौरान आयुक्त ने बेरीनाग टी गार्डन का निरीक्षण किया कहा बेरीनाग टी गार्डन की एक विशेष पहचान रही है ,जिस कारण पिछले साल चाय बागान को जीआई टैक प्राप्त हुआ है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए हुए मंगलवार को कुमाऊं आयुक्त ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, संबंधित अधिकारियों एवं टी- गार्डन संचालक के साथ चाय बागान एवं मैन्युफैक्चरिंग स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसे कम स्थान है जहां पर चाय का उत्पादन किया जा रहा है, ऐसे में कैसे इन इन क्षेत्रों में चाय का उत्पादन को बढ़ाया जा सके इस पर चर्चा एवं विचार करते हुए आयुक्त ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को क्लस्टर बेस पर आधारित कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही आसपास के गांव नायल, पाखू के अंतर्गत जो भी गांव सम्मिलित है उन्हें मनरेगा एवं अन्य योजना के तहत विस्तार करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि अन्य जो कार्य किए जाने हैं उन्होंने शीघ्र ही टी बोर्ड के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चौकड़ी अपने आप में एक पर्यटन क्षेत्र है जहां अधिक संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं लेकिन वे यहां पर अधिक समय तक नहीं रुकते हैं इसे देखते हुए क्षेत्र को टी टूरिज्म एवं लोकल झरनो को जोड़त हुए एक एक्स्ट्रा डे विकसित किया जाएगा ताकि पर्यटक अधिक दिन तक चौकड़ी में रुक सके। जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों का निरीक्षण करते आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बता दे की आयुक्त निरीक्षण के दौरान सड़क मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था के अलावा अन्य सुविधाओं का भी क्षेत्र में निरीक्षण किया, इस दौरान आयुक्त ने स्थानीय जनता की भी समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, पीडी आशीष पुनेठा, उप जिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला बेरीनाग, खंड विकास अधिकारी नवीन चंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार राजेंद्र गिरी गोस्वामी के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!